Banglore Open Tennis: Ramkumar Gets Wild Card For Bangalore Open, Chance To Improve His Performance At Home – Amar Ujala Hindi News Live
रामकुमार रामनाथन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को 12 फरवरी से शुरू होने वाले बेंगलुरु ओपन के एकल मुख्य ड्राॅ में शनिवार को वाइल्ड कार्ड दिया गया। हाल में पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में भारत की अगुवाई करने वाले रामकुमार यहां चल रहे चेन्नई एटीपी चैलेंजर के पहले दौर में हार गये थे जिससे उन्हें घरेलू सरजमीं पर अच्छा करने का मौका मिलेगा।
रामकुमार सात बार एटीपी चैलेंजर सर्किट के एकल फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने नवंबर 2021 में बहरीन के मनामा में अपना एकमात्र खिताब जीता था। दिलचस्प बात है कि रामकुमार ने दो साल पहले अपना सातवां और अंतिम युगल चैलेंजर खिताब बेंगलुरु में हमवतन साकेत मायनेनी के साथ जीता था।
रामकुमार (459 रैंकिंग) ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि बेंगलुरु ओपन ने मुझे एकल मुख्य ड्राॅ का वाइल्ड कार्ड दिया है। मैं टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं। बंगलूरु में हमेशा मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और मेरी यहां कई यादें रही हैं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।’