Sports

Bangalore Race:पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन रिचर्ड्स होगी अंतरराष्ट्रीय दूत, 21 मई को होगी रेस – Bangalore Race: Former Olympic And World Champion Richards To Be International Ambassador, Race To Be Held On

Bangalore Race: Former Olympic and world champion Richards to be international ambassador, race to be held on

सान्या रिचर्ड्स
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पूर्व ओलंपिक और 400 मीटर में विश्व चैंपियन सान्या रिचर्ड्स रॉस को 21 मई को यहां होने वाली विश्व 10 किमी बंगलूरू दौड़ का अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा दूत नियुक्त किया गया है। अमेरिका की एथलीट सान्या रिचर्ड्स रॉस विश्व एथलेटिक्स की नामी खिलाड़ियों में शामिल है।

वह ओलंपिक में लगातार तीन बार चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ जीतने वालीं दुनिया की एकमात्र महिला एथलीट हैं। जमैका में जन्मीं सान्या रिचर्ड्स रॉस ने ओलंपिक तथा विश्व चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 14 पदक जीते हैं। इसके अलावा विश्व रिले में उनके नाम पर तीन स्वर्ण पदक दर्ज है। उन्होंने डायमंड और गोल्डन लीग में भी कई पदक जीते हैं। सान्या रिचर्ड्स रॉस ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, मैं टीसीएस विश्व 10 किमी बंगलूरू का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। भारत में इस तरह की दौड़ तेजी से विकास कर रही है और मैं 2018 में देश के पिछले दौरे के दौरान दिल्ली में इसकी गवाह रह चुकी हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button