Entertainment

Bandaa:रिलीज के बाद मुश्किलों में ‘बंदा’, पीसी सोलंकी ने अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए भेजा कानूनी नोटिस – Pc Solanki On Whom Manoj Bajpayee Bandaa Based Send Legal Notice Say Film Violate Intellectual Property Rights

PC Solanki on whom Manoj Bajpayee Bandaa based send legal notice say film violate intellectual property rights

पूनम चंद सोलंकी, बंदा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार

मनोज बायपेयी इस समय अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बंदा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। आसाराम बापू की काली करतूतों को सामने लाने वाली इस फिल्म की कहानी उस वकील पर आधारित है, जिसने यह केस लड़ा था। यानी ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एडवोकेट पूनम चंद सोलंकी (पीसी सोलंकी) से प्रेरित है। जहां समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं पीसी सोलंकी कथित तौर पर फिल्म और उसमें उनके चित्रण से नाखुश हैं। वकील ने कहा है कि निर्माताओं द्वारा उनके इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन किया गया है और उन्होंने इस मामले में मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button