Balasore Accident:रेल मंत्री ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ने दें, सीबीआई की जांच रिपोर्ट पूरी होने का इंतजार करिए – Railway Minister Said Pay No Attention To The Rumours Wait For The Completion Of The Cbi Investigation Report
डॉ अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर बुधवार को रेल मंत्री ने बात की। उन्होंने कहा कि रेल हादसे के बारे में उड़ रही अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए। सीबीआई की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करिए। सच सामने आना जरूरी है।
रेलवे अधिकारी भी कर रहे हैं जांच
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मामला बहुत गंभीर है। हमें मामले के सभी तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए। हमें तकनीकी कारणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एक बार सीबीआई की जांच पूरी हो जाए फिर इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा आयुक्त भी हादसे की जांच कर रहे हैं।
इस्तीफे पर रेल मंत्री ने दी थी यह प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने ट्रेन हादसे को भीषण और खतरनाक करार दिया था। इसके अलावा टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि यह हादसा कवच न होने के कारण हुआ। रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। इसपर रेल मंत्री ने कहा था कि कवच का हादसे से कोई लेना-देना नहीं है। मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं कहीं नहीं जा रहा। यहीं हूं। घटना का राजनीतिकरण न किया जाए।