Balasore:रेलवे ने 13 शव परिजनों को सौंपे, अधिकारी बोले- डीएनए सैंपलिंग के आधार पर किया जा रहा है सुपुर्द – Railways Hand Over Thirteen Dead Bodies To Relatives Of Balasore Train Accident On Dna Bases
एम्स भुवनेश्वर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बालासोर रेल हादसे के मृतकों को परिजनों को सौंपा जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 13 और शवों को सौंप दिया गया है। अब तक उन शवों को भुवनेश्वर एम्स में रखा गया था।
यह है पूरा मामला
रेलवे अधिकारी ने बताया कि डीएनए सैंपलिंग से 29 शवों की पहचान की गई थी। इसमें से शनिवार को 13 शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। इन 13 शवों में से चार शव बिहार, आठ पश्चिम बंगाल और एक झारखंड के थे। जबकि, शुक्रवार को छह शव सौंपे गए थे। अधिकारी ने बताया कि रेलवे की घोषणा के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई है। हालांकि, 62 शव अब भी अज्ञात हैं, जिन्हें एम्स भुवनेश्वर के कंटेनरों में संरक्षित किया गया है।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि शव खराब न हो इसलिए शवों को पांच अलग-अलग कंटेनर में रखे हैं, जिससे शव लंबे समय तक खराब नहीं होंगे। अब शव छह महीने तक सुरक्षित रहेंगे, इसलिए शवों के अंतिम संस्कार के जल्दबाजी की आवश्यकता नहीं है।