Bal Shivaji:‘मैं अटल हूं’ के निर्देशक की नई फिल्म का एलान, छत्रपति की बाल लीलाओं का बड़े परदे पर होगा गुणगान – Main Atal Hoon Fame Director Ravi Jadhav New Film Starring Akash Thosar Bal Shivaji Announced
बाल शिवाजी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
छत्रपति शिवाजी के 350वें वार्षिक उत्सव पर उनकी बाल लीलाओं को बड़े परदे पर उतारने का एलान हुआ है। इस फिल्म में शिवाजी के बचपन की भूमिका अभिनेता आकाश ठोसर निभाएंगे। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘बाल शिवाजी’ में शिवाजी के बचपन और किशोर अवस्था यानी 12 से 16 साल के बीच के जीवन को दर्शाया जाएगा और मराठा शासक के सबसे रोमांचकारी पहलुओं को प्रभावी ढंग से उजागर किया जाएगा।
निर्देशक रवि जाधव ने दी जानकारी
फिल्म के निर्देशक रवि जाधव बताते हैं, “इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से शिवाजी के माता-पिता जीजा माता और शहाजी राजे भोसले ने बाल शिवाजी को बचपन से ही उसे अद्वितीय योद्धा बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया। युवा अवस्था में ही उसके कौशल को विकसित करने से लेकर फिर उसे एक योद्धा बनने तक के सफर को फिल्म में दर्शाया जाएगा। यह पहला मौका है जब मैं एक गौरवशाली इतिहास के एक हिस्से को बतौर निर्देशक परदे पर दिखाने जा रहा हूं।”
फिल्म की पटकथा पर दिया खास ध्यान
रवि जाधव के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म की पटकथा पर बीते नौ साल लगातार काम किया है। ‘बाल शिवाजी’ के निर्माताओं में संदीप सिंह, सैम खeन, रवि जाधव, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और अभिषेक व्यास शुमार हैं। फिल्म के लेखकों में रवि जाधव के साथ ही चिन्मय मांडलेकर का नाम भी शामिल है। ‘बाल शिवाजी’ की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी और इसे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया जाएगा।