Top News

Bajrang Dal:’द केरल स्टोरी’ के बाद एक और फिल्म पर विवाद, बजरंग दल ने ‘द क्रिएटर सृजनहार’ पर लगाए आरोप – Bajrand Dal Opposed Film The Creator Sarjanhar Accused Promoting Love Jihad Ahmedabad

bajrand dal opposed film the creator sarjanhar accused promoting love jihad ahmedabad

बजरंग दल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर विवाद जारी है और कुछ राज्यों में इसका प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है। वहीं इसी बीच एक और फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। यह फिल्म है द क्रिएटर सृजनहार। दरअसल आरोप है कि फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी वजह से बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में नारेबाजी और हंगामा किया गया। 

क्या है विवाद

द क्रिएटर सृजनहार फिल्म 26 मई को रिलीज होने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है। दरअसल हिंदूवादी संगठन बजरंग दल फिल्म का विरोध कर रहा है। बजरंग दल का आरोप है कि फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। बजरंग दल के सदस्यों ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के सदस्यों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button