Entertainment
Baipan Bhaari Deva:’बाईपण भारी देवा’ देख सचिन तेंदुलकर ने की फिल्म की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा यह बात – Sachin Tendulkar Watched Baipan Bhaari Deva Praised Film And Shared Photo With Star Cast
बाईपण भारी देवा की स्टारकास्ट के साथ सचिन तेंदुलकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में मराठी फिल्म बाईपण भारी देवा देखी। फिल्म को देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। पूर्व क्रिकेटर ने एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म देखने के बाद अपना अनुभव बताया है। यह छह बहनों की कहानी है जो मंगला गौर नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने जाती हैं।