Bafta Awards 2023:बाफ्टा अवॉर्ड्स 2023 का एलान, सिंगल ड्रामा के लिए ‘आई एम रुथ’ ने मारी बाजी – Bafta Awards 2023: I Am Ruth Wins For Single Drama And For Entertainment Programme Goes To The Masked Singer
‘आई एम रुथ’ को मिला बेस्ट सिंगल ड्रामा का बाफ्टा अवॉर्ड
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लंदन में बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है। लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में एक भव्य समारोह में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। कॉमेडियन रॉब बेकेट और रोमेश रंगनाथन इसे होस्ट कर रहे हैं। सिंगल ड्रामा में ‘आई एम रुथ’ ने बाजी मारी है। केट विंसलेट अभिनीत यह एक महिला प्रधान ड्रामा एंथोलॉजी सीरीज है। चैनल 4 के इस प्रोग्राम ने नेटफ्लिक्स के ‘द हाउस’ और बीबीसी थ्री के ‘लाइफ एंड डेश इन द वेयरहाउस’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
I Am Ruth wins the BAFTA for Single Drama! ✨
#BAFTATVAwards with @pandocruises pic.twitter.com/9wKHKoBWbY
— BAFTA (@BAFTA) May 14, 2023