Badminton:हार के साथ सिंधू और सात्विक-चिराग की जोड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर – Badminton: Sindhu And Satwik-chirag Pair Out Of French Open With Defeat
सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी हार के साथ बृहस्पतिवार को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके साथ ही भारत की चुनौती इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू दूसरे दौर के एकल मुकाबले में थाईलैंड सुपानिदा कटेथोंग के खिलाफ पहला गेम 21-18 से जीत गईं लेकिन दूसरे गेम में जब वह 1-1 से बराबर चल रही थी तब उन्होंने घुटने में कुछ परेशानी के कारण मैच को बीच में ही छोड़ दिया। वहीं, तीसरे वरीय सात्विक और चिराग को इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान से अंतिम-16 के मैच में 23-25, 21-19, 19-21 से हार गई।