Badminton:कोच विमल बोले- सिंधू के मनोबल में कमी, एशियाई खेलों में ज्यादा उम्मीद नहीं की जानी चाहिए – Badminton: Coach Vimal Said – Sindhu’s Morale Is Low, Not Much Should Be Expected In The Asian Games
Youth Day 2023 PV Sindhu पीवी सिंधू
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है कि मौजूदा सत्र में टूर्नामेंटों में लगातार असफलताओं ने पी वी सिंधू के आत्मविश्वास को कमजोर कर दिया है और देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी से एशियाई खेलों में ज्यादा उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। सिंधू ने लय हासिल करने के लिए दिग्गज प्रकाश पादुकोण की देखरेख में एक सप्ताह तक बंगलूरू स्थित प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी (पीपीबीए) में अभ्यास किया।
पिछले अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान टखने की चोट के बाद सिंधू के प्रदर्शन में गिरावट आई है। पीपीबीए के निदेशक विमल ने कहा, ‘हम उनके अभ्यास सत्र का विश्लेषण कर रहे हैं। प्रकाश ने उससे बात की और उसे प्रेरित करने की कोशिश की। हमने उसके कोच (मुहम्मद हाफिज हाशिम) से भी बातचीत की है।’