Badminton:ओडिशा मास्टर्स के फाइनलिस्ट तय, आयुष और सतीश के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला – Badminton: Odisha Masters Finalists Decided, Title Match To Be Played Between Ayush And Satish
आयुश शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी ने शनिवार को यहां इंडोनेशिया के अलवी फरहान को तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में हराकर ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सतीश कुमार करुणाकरण से होगा।
कर्नाटक के रहने वाले आयुष अमेरिका के स्पोकेन में विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में फरहान से हार गए थे और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को हालांकि फरहान को 19-21, 21-14, 22-20 से पराजित करके बदला चुकता किया और पहली बार सुपर 100 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सतीश ने पिछली बार के चैंपियन किरण जॉर्ज को 41 मिनट में 21-18, 21-14 से पराजित करके फाइनल में जगह बनाई। सतीश भी पहली बार सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे।