Sports

Badminton:एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित, तारा शाह और आयुष शेट्टी का हुआ चयन – Team Announced For Asian Junior Badminton Championship Tara Shah And Ayush Shetty Selected

Team announced for Asian Junior Badminton Championship Tara Shah and Ayush Shetty selected

तारा शाह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तारा शाह और आयुष शेट्टी को इंडोनेशिया में होने वाले एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में मिल किया गया। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इसकी पुष्टि की। चैंपियनशिप का आयोजन सात से 16 जुलाई तक इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में होगा। 

बाई के अनुसार, तारा विश्व बैडमिंटन महासंघ की रैंकिंग में बालिका वर्ग में सातवें स्थान पर हैं। वहीं, बालक वर्ग में आयुष शेट्टी 20वें स्थान पर मौजूद हैं। ट्रायल में लक्ष्य शर्मा और रक्षिता श्री एस के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में क्रमश: बालक और बालिका वर्ग में जगह बनाई। 

बालक युगल में निकोल्स नाथन राज और तुषार सुवीर जबकि महिला एकल में राधिका शर्मा और तनवी शर्मा की जोड़ी चुनौती पेश करेंगी। सुवीर और राधिका की जोड़ी को युगल वर्ग में जगह मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button