Sports

Badminton:इंडोनेशिया ओपन में प्रणय की निगाह सत्र के दूसरे खिताब पर, सिंधू के पास लय में लौटने का मौका – Badminton: Hs Prannoy Eyes Second Title Of The Season At Indonesia Open, Pv Sindhu Chance To Return To Rhythm

Badminton: HS Prannoy eyes second title of the season at Indonesia Open, PV Sindhu chance to return to rhythm

इंडोनेशिया ओपन में सिंधु, लक्ष्य और श्रीकांत हिस्सा लेंगे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय मंगलवार से यहां शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स सुपर 300 खिताब जीतने वाले प्रणय टूर्नामेंट में आगे तक जा सकते हैं जिसमें विश्व बैडमिंटन के चोटी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रणय का सामना पहले दौर में जापान के केंता निशिमोतो से होगा जिसके बाद दूसरे दौर में चीन के शि युकी से टक्कर हो सकती है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और 2021 विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन यहां अच्छी शुरूआत की कोशिश करेंगे। सिंधू पिछले दो टूर्नामेंटों में पहले दौर में बाहर हो गई, जबकि श्रीकांत मलयेशिया और स्पेन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। सिंधू का सामना पहले दौर में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुंगजुंग से होगा, जबकि श्रीकांत चीन के लु गुआंग जू से खेलेंगे।

लक्ष्य की पहली टक्कर चीन के जिया से

थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल तक पहुंचे लक्ष्य सेन का सामना पहले दौर में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी चीन के ली जि जिया से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडोन और केवन संजय सुकामुजो से होगा। सात्विक और चिराग ने इस सत्र में स्विस ओपन जीता है लेकिन इस इंडोनेशियाई जोड़ी को पिछले 11 मुकाबलों में हरा नहीं सके हैं। एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला का सामना मलयेशिया के ओंग यू सिन और तियो इयि से होगा।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले दौर में चीन की वांग झियि से खेलेगी। महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना जापान की रिन इवानागा और की नकानिशि से होगा। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर छह स्तरों पर खेला जाता है जिनमें विश्व टूर फाइनल्स, चार सुपर 1000, छह सुपर 750, सात सुपर 500 और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button