Entertainment

Backstreet Boys:’डीएनए वर्ल्ड टूर’ पर भारत में परफॉर्म करेगा बैकस्ट्रीट बॉयज बैंड, 13 साल बाद होगी वापसी – Backstreet Boys Return India After 13 Years In May 2023 Dna World Tour Made Announcement Fans Happy Excired

Backstreet Boys return India after 13 years in May 2023 DNA World Tour made announcement fans happy excired

बैकस्ट्रीट बॉयज
– फोटो : social media

विस्तार

दुनियाभर को अपने ‘पॉप म्यूजिक’ की धुन पर नचाने वाले बैकस्ट्रीट बॉयज भारत में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। जी हैं, अब तक के सबसे  ज्यादा बिकने वाले बैंड्स में से एक, ‘बैकस्ट्रीट बॉयज’ ने हाल ही में अपने ‘डीएनएन वर्ल्ड टूर’ की घोषणा की है। इसी वर्ल्ड टूर में यह बैंड मई 2023 में भारत का दौरा भी करेगा। इस खबर ने बैकस्ट्रीट बॉयज के सभी फैंस को उत्साहित कर दिया है।

13 साल बाद भारत वापसी

बुक माय शो लाइव नेशन के साथ दो शहरों के दौरे पर बहुचर्चित बैकस्ट्रीट बॉयज बैंड को देश में वापस ला रहा है। बैंड 4 मई को जियो वर्ल्ड गार्डन, मुंबई और 5 मई, 2023 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में परफॉर्मेंस देगा।  दुनियाभर में अरबों लोगों का दिल जीतने वाला मशहूर  बैकस्ट्रीट बॉयज बैंड 13 साल बाद भारत लौट रहा है। बैंड के शानदार 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए डीएनए वर्ल्ड टूर के साथ दुनियाभर में शोज करने का फैसला किया है। 

रिलीज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज

‘द बैकस्ट्रीट बॉयज: डीएनए वर्ल्ड टूर’ बॉय बैंड के दसवें स्टूडियो एल्बम डीएनए का प्रमोशन करने के लिए भी रखा गया है। बैंड ने अपनी नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘मेकिंग ऑफ द डीएनए टूर’ का पहला एपिसोड भी रिलीज कर दिया है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज से फैंस को उनके कॉन्सर्ट्स की  तैयारियों के बारे में जानकारी मिलेगी।

Dream Girl 2: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए अभी और करना होगा इंतजार, अब 7 अप्रैल नहीं इस दिन दस्तक देगी फिल्म

फैंस की मांग पर आ रहे हैं भारत

एजे मैकलीन, ब्रायन लिटरेल, निक कार्टर, होवी डोरो और केविन रिचर्डसन तीन दशकों से भी ज्यादा समय से दुनिया भर में प्रशंसकों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। विदेशों समेत उनके भारत में भी खूब प्रशंसक हैं और फैंस की डिमांड पर ही उन्होंने 13 साल बाद भारत आने का फैसला किया है।  

Varun-Arjun: एक्टिंग स्कूल में एक ही लड़की को डेट कर रहे थे वरुण और अर्जुन, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button