Top News

Bachpan Bachao Andolan:बाल मजदूरी से मुक्त कराए 14 बच्चे, हाथ और शरीर पर मिले जले के निशान – Bachpan Bachao Andolan: 14 Children Free From Child Labor In Delhi, Burn Marks Found On Hands And Body

Bachpan Bachao Andolan: 14 children free from child labor in delhi, burn marks found on hands and body

14 बाल मजदूरों को मुक्त कराया
– फोटो : social media

विस्तार

सरकार के कड़े नियमों के बाद भी देश में बाल मजदूरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। हाल ही में, पुलिस ने ढाबों और व्यावसायिक इकाइयों में काम कर रहे 14 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है। दरअसल, नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के सहयोग और सूचना पर दिल्ली कैंट के एसडीएम के नेतृत्व में नारायणा पुलिस ने साझा कार्रवाई की। इस दौरान बच्चों को मजदूरी के बंधन से मुक्त कराया। साथ ही बच्चों से काम कराने वाले इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में बचपन बचाओ आंदोलन का सहयोगी संगठन बाल विकास धारा और श्रम विभाग के अफसर भी शामिल थे। इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें ‘मुक्ति आश्रम’ भेज दिया गया। इन सभी बाल मजदूरों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है और ये बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं। छापों के बाद एसडीएम ने नौ ढाबे एवं फैक्ट्रियां सील कर दी। बता दें, इन सभी के खिलाफ किशोर न्याय कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुक्त कराए गए इन बाल मजदूरों की हालत बेहद दयनीय थी। इन 14 बाल मजदूरों में से चार की आंखें खराब थीं। कई बाल मजदूरों के हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर जले के निशान थे। मामूली तनख्वाह पर इनसे दिन रात काम लिया जाता था। साथ ही, एक बाल मजदूर, जिसकी एक आंख नहीं थी, उसे छह महीने से काम सिखाने के नाम पर मुफ्त में खटाया जा रहा था। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button