Azamgarh Review:शॉर्ट फिल्म को फीचर फिल्म बनाने का इनामी नुस्खा, साथ ही 10 साल पुराने पंकज त्रिपाठी बोनस में – Azamgarh Review In Hindi Pankaj Tripathi Amita Vaidya Anuj Sharma Film Directed By Kamlesh K Mishra
फिल्म ‘आजमगढ़’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
आजमगढ़
कलाकार
पंकज त्रिपाठी
,
अमिता वाडिया
और
अनुज शर्मा
लेखक
कमलेश के मिश्र
निर्देशक
कमलेश के मिश्र
निर्माता
चिरंजीवी भट्ट
और
अंजू भट्ट
ओटीटी
मास्क टीवी
रिलीज
28 अप्रैल 2023
हिंदी सिनेमा में अभिनेता पंकज त्रिपाठी की ब्रांड वैल्यू का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक हां के लिए तमाम ओटीटी के क्रिएटिव हेड कतार में लगे रहते हैं। वह गिनती की फिल्में और वेब सीरीज करते हैं और अपनी एक ऐसी जगह फिल्म जगत में बना चुके हैं, जहां उनको ध्यान में किरदार लिखे जा रहे हैं। नए नए लॉन्च हुए ओटीटी मास्क टीवी को पंकज त्रिपाठी की इस ब्रांड वैल्यू की चमक का कुछ हिस्सा अपने नाम करने का मौका मिला है उनकी दशक भर पहले बनी फिल्म ‘आजमगढ़’ से। फिल्म के निर्देशक कमलेश के मिश्र राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्मकार हैं। उन्होंने ही बनाई है पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘आजमगढ़’।