Entertainment

Ayodhya Ke Shriram:सप्तमी से गोरखपुर में गूंजेगा जय श्री राम, मुंबई के दिग्गज तकनीशियनों का इसलिए लगा मेला – Ayodhya Ke Shriram Music Album Shooting Start From Saturday In Gorakhpur Bhojpuri Actor Ravi Kishan In Lead

अभिनेता और सांसद रवि किशन अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शनिवार यानी नवरात्रि की सप्तमी से ‘अयोध्या के श्रीराम’ नामक एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करेंगे। यह म्यूजिक वीडियो अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के बारे में है। बताया जा रहा है कि यह म्यूजिक वीडियो रवि किशन के करियर का सबसे महंगा म्यूजिक वीडियो होगा। इस म्यूजिक वीडियो का बजट इतना बड़ा है कि इस बजट में भोजपुरी फिल्म बन जाती है।



म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’  का म्यूजिक वीडियो अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण से जुड़ा हुआ है। रवि किशन कहते हैं, ‘हम लोग वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा का निर्वहन करने वाले लोग हैं। हमें सम्पूर्ण मानवजाति की चिंता लगी रहती है, हम प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करते रहते हैं कि सारी दुनिया में हिंदुत्व का परचम लहराए और हर जगह प्राणियों में सद्भावना हो। हिंदुत्व पर चलने की प्रेरणा हमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है।’


अभिनेता रवि किशन ने कहा, ‘आज पूरे हिंदुत्व के अलख की ज्योति पूरे विश्व में जल रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  दुबई में भी स्वामी नारायण मंदिर की स्थापना करा चुके हैं और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को भी दिल्ली के अक्षरधाम में दर्शन करा चुके हैं । ऐसे में जब हम मानवता की बात करते हैं तो यह सम्पूर्ण विश्व की मानव जाति की बात होती है। हम अहिंसा के पुजारी को मानने वाले लोग हैं, और हमारे प्रधानमंत्री भी उसी राह पर चलने के लिए बार बार हमें प्रेरित करते रहते हैं।’

Bigg Boss 17: ‘देसी गर्ल’ ने बहन मन्नारा को BB17 में किया सपोर्ट, जानिए दोनों के बीच का कनेक्शन




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button