Entertainment
Avneet Kaur:’टीकू वेड्स शेरू’ के पोस्टर खुद को देख भावुक हुईं अवनीत, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट – Tiku Weds Sheru Actress Avneet Kaur Shared Emotional Note After Seeing Herself On Film Poster
अवनीत कौर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विस्तार
अवनीत कौर इन दिनों अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट हैं। अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने इंडस्ट्री में तब प्रवेश किया जब वह केवल 8 वर्ष की थीं। अवनीत ने अपनी इस यात्रा और संघर्ष के दिनों को सोशल मीडिया पर याद किया है। अभिनेत्री खुलासा किया कि कैसे वह 12 साल पहले एक डांस रियलिटी शो में मुंबई आई थीं और तभी उनकी यात्रा शुरू हुई।