Avinash Sachdev:’बिग बॉस ओटीटी 2′ में अविनाश का लव लाइफ पर छलका दर्द, अपनी शादी को बताया सबसे अच्छा रिश्ता – Avinash Sachdev Bigg Boss Ott 2 Contestant Talks About His Relationships Claims His Marriage Was The Best
अविनाश सचदेव – शालमली देसाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीवी अभिनेता अविनाश सचदेव इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए इस शो में उनकी पूर्व मंगेतर पलक पुरसवानी के जाने के बाद उनकी लव लाइफ की काफी चर्चा हुई है। अविनाश ने अपने पुराने रिश्तों के बारे में बात की है। हाल ही में अपने करीबी दोस्तों जाद हदीद और जिया शंकर के साथ बातचीत के दौरान अविनाश ने बताया कि कैसे शालमली देसाई के साथ उनकी शादी उनके जीवन में अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता था।
सबसे अनमोल रिश्ता था मेरी शादी
जाद और जिया से बात करते हुए अविनाश ने बताया, ‘मेरी शादी मेरे लिए अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता था।’ जब जाद ने कहा कि आपको इसे तभी सुलझा लेना चाहिए था, तो अविनाश ने कहा, ‘नहीं, यह कुछ और था। यह हमारी ट्यूनिंग, वाइब या हमारे व्यक्तिगत संबंधों के कारण नहीं था। हमें इसे खत्म करना पड़ा। इसका कारण कोई नहीं जानता। मेरे दोस्तों को भी क्योंकि मैंने उसके माता-पिता से वादा किया था। मैं अब कारण भूल गया हूं।’
शालमली से नहीं है कोई कॉन्टेक्ट
वह आगे बोले, ‘मुझे अभी कुछ समय पहले पता चला कि शालमली ने अप्रैल में शादी कर ली है। मेरे पास उसका कोई कॉन्टेक्ट नंबर भी नहीं है, फेसबुक, इंस्टाग्राम, कुछ भी नहीं। कोई फोन कॉल नहीं, कोई व्हाट्सएप नहीं। किसी ने मुझे बताया कि उसने शादी कर ली है, जिसका मतलब है कि वह खुशहाल जिंदगी जी रही है।’ बता दें, शालमली और अविनाश की मुलाकात उनके टीवी शो, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 2’ के सेट पर हुई थी, उन्होंने कुछ समय तक डेट किया और फिर 2015 में शादी कर ली थी। हालांकि, दो साल बाद उनका तलाक हो गया था।
शालमली के अलावा इनके साथ रहा अविनाश का रिश्ता
शालमली से शादी के अलावा अविनाश रुबीना दिलैक और पलक पुरसवानी के साथ रिलेशनशिप में थे। अविनाश ने रुबीना को चार साल तक डेट किया था, वहीं उनकी सगाई पलक पुरसवानी से हुई थी। शालमली की बात करें तो वह सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। उन्होंने ‘थपकी प्यार की’ जैसे शो लिखे हैं।
Anil Kapoor: अनिल कपूर को भा गई विद्या बालन की ‘नीयत’, बोले- पूरी टीम को मिलना चाहिए स्टैंडिंग ओवेशन