Entertainment

Avika Gor:’बॉलीवुड की तुलना में तेलुगु सिनेमा में इसका ज्यादा आतंक है’, नेपोटिज्म पर अविका गौर का बड़ा बयान – Avika Gor Reveals Nepotism Exist More In South Than In Bollywood But Bias Has Been Created Against Hindi Films

अविका गौर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। अविका डेली सोप के कई शोज में नजर आ चुकी हैं।  ‘बालिका वधू’ से अविका के अभिनय की शुरुआत हुई। इस शो में अविका के अभिनय को खूब सराहा गया। अविका ने छोटी आनंदी के रूप में घर घर में पहचान बनाई। इसके बाद अविका ‘ससुराल सिमर का है’ में रोली के किरदार में भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की गईं। अब हाल ही में, अविका ने तेलुगु सिनेमा की काली सच्चाई को उजागर किया है।



  टीवी और फिल्म अभिनेत्री अविका गौर ने भारतीय सिनेमा में भाई-भतीजावाद के अतीत के बारे में बात करते हुए कहा कि साउथ इंडस्ट्री विशेष रूप से तेलुगू सिनेमा, बॉलीवुड की तुलना में बहुत खराब है, लेकिन लोगों के मन में हिंदी सिनेमा में नेपोटिज्म को लेकर धारणा बन गई है, जिसकी वजह से दर्शकों को लगता है कि साउथ सिनेमा काफी अच्छा है।

Animal: ‘कबीर सिंह से भी ज्यादा कन्ट्रोवर्शियल होने वाली है एनिमल’, संदीप रेड्डी वांगा का इंटरव्यू वायरल


अविका ने कहा, ‘देखिए जब स्टार पावर की बात आती है तो साउथ का मतलब स्टार पावर होता है। जब भाई-भतीजावाद की बात आती है, तो हम सभी हिंदी सिनेमा के बारे में सुनते-सुनते थक गए हैं। साउथ इंडस्ट्री पूरी तरह भाई-भतीजावाद के बारे में है। तो चीज बिल्कुल वही है बात बस इतनी है कि दर्शक इसे वहां नहीं देखना पसंद कर रहे हैं, जिस तरह से वे इसे हिंदी सिनेमा में देख रहे हैं।’ 

Reshma Pathan: इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के मंच पर भावुक हुईं बॉलीवुड की पहली स्टंटवुमन, सुनाई अपनी आपबीती


अविका ने आगे कहा, ‘हिंदी फिल्म्स के लिए एक बायस क्रिएट हो चुका है। दर्शकों को अब यह लगता है कि यह जो भी बनाएंगे, उसे हम तुरंत जज करेंगे। अब दर्शकों को अपना धारणा बदलने की जरूरत है कि हिंदी फिल्म सिर्फ साउथ की रिमेक नहीं बनाता है बल्कि उनके पास अपना ऑरिजिनल कंटेंट भी होता है।’

Padmini B’day: हिंदी फिल्मों की पहली एक्ट्रेस थीं पद्मिनी, भारत-चीन युद्ध के दौरान किया था यह अहम काम


तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, ‘तेलुगु सिनेमा में यह भाई-भतीजावाद तो एकदम सामने ही है। मेरा मतलब है कि लोग इसे कैसे नहीं देखना पसंद कर रहे हैं ? ऐसा लगता है कि अब लोगों को अपनी धारणा बदलनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि समय के साथ सोशल मीडिया भी रिलैक्स हो जाएगा और चली आ रही यह प्रथा भी खत्म हो जाएगी।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button