अभिनेत्री अविका गौर ने 2007 में ‘शशश…कोई है’ से हिंदी टेलीविजन में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें टीवी शो ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। अविका ने सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं। अविका अन्य कलाकारों की तरह लाखों फॉलोवर्स नहीं जुटा पाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अविका ने कहा कि यह उनका अपना फैसला था।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अविका ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए। अविका ने कहा, ”मैं सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीजें शेयर करती हूं, लेकिन मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है। मैं अक्सर वह साझा नहीं करती, जो मैं नहीं करना चाहती। ऐसे भी दिन आते हैं, जब मैं जानबूझकर इससे पूरी तरह ब्रेक ले लेती हूं। कभी-कभी मैं अन्य चीजों में व्यस्त रहती हूं और मैं नहीं चाहती कि सोशल मीडिया ध्यान भटकाने वाला हो।
Amit Bhatt: ‘क्या आप गुटखा खाते हो’?, यूजर के सवाल पर ‘चंपक चाचा’ ने दिया मजेदार जवाब