Avika Gor:अविका गौर का खुलासा, सलमान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ में लास्ट मिनट पर किया गया था रिप्लेस – Avika Gor 1920 Horrors Of The Heart Actress Says She Was Replaced In Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Antim
अविका गौर
– फोटो : social media
विस्तार
टीवी के प्रसिद्ध सीरियल ‘बालिका वधु’ से लोगों के दिलों में जगह बनानी वाली अभिनेत्री अविका गौर इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। टीवी पर निभाई गई अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीतने वाली अविका गौर जल्द 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट में नजर आएंगी। ऐसे में अभिनेत्री लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और ऐसे ही एक साक्षात्कार में अविका गौर ने साझा किया कि उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ में लास्ट मोमेंट में रिप्लेस कर दिया गया था। अविका ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं था जब उन्हें सलमान खान की फिल्म में रिप्लेस किया गया था क्योंकि उन्हें ‘अंतिम’ के दौरान भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था।
लास्ट मिनट पर किया गया रिप्लेस
अविका गौर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने फिल्म के लिए न नहीं कहा था लेकिन किसी का भाई किसी की जान की टीम ने उन्हें रिप्लेस कर किया था और वह नहीं जानती कि क्यों। यह एक लास्ट मिनट रिप्लेसमेंट था।’ अभिनेत्री ने साझा किया कि भूमिका के लिए उन्हें कंफर्म कर दिया गया था और सारा पेपर वर्क भी की गई थी, बस डॉक्यूमेंट साइन करना रह गया था। वह बोलीं, ‘हमें बस एक फोन आया कि वे किसी और के साथ जा रहे हैं। मैं अगले दिन फिल्म साइन करने जाने वाली थी।’
‘अंतिम’ में भी किया गया था ऐसा
अविका गौर ने कहा कि वह ऐसा होना एक्सपेक्ट कर रही थीं और उन्हें ऐसा होने की पूरी-पूरी उम्मीद थी। अभिनेत्री बोलीं, ‘मैंने उसी टीम के साथ कुछ ऐसा ही इससे पहले भी सामना किया था, जहां फिल्म से दो हफ्ते पहले उन्होंने फोन किया गया था और उन्होंने कहा था कि उन्होंने किसी और को कास्ट किया है। यह बात आयुष शर्मा स्टारर अंतिम की है। आखिर दिन के अंत में यह उनकी मर्जी है और यह ठीक है। उनके अपने कारण रहे होंगे, वे बेहतर जानते हैं।’
आहत करती हैं ये बातें
अविका से जब पूछा गया कि क्या वह इन चीजों से आहत हुई थीं तो उन्होंने कहा, ‘हां, मैं इंसान हूं। बेशक, आप ऐसा सोचते हैं कि काश ऐसा दूसरी बार न होता। लेकिन मुझे लगता है कि यह होना ही था। मैं इसमें से किसी के लिए भी टीम को दोष नहीं देती हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि उन्होंने जो किया वह गलत था क्योंकि उन्हें भी बुद्धिमानी से चुनना होगा। उन्हें निर्णय लेना होगा कि उनकी फिल्म के लिए कौन बेस्ट है और वे किसे चुनते हैं।’ आपको बता दें, अविका गौर अगली बार ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में नजर आएंगी।