Sports
Austrian Challenger Tennis:रामोस को हराकर नागल सेमीफाइनल में, अल्बर्ट रामोस तीन मुकाबलों में दो बार हराया – Austrian Challenger Tennis: Nagal Beats Ramos In Semifinals, Beats Albert Ramos Twice In Three Matches
सुमित नागल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के सुमित नागल ने स्पेन के शीर्ष वरीय अल्बर्ट रामोस विनोलस को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर आस्टि्रयन चैलैंजर टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हरियाणा के झज्जर के रहने वाले 26 साल के नागल की यह कॅरिअर में दुनिया के 88वें नंबर के खिलाड़ी अल्बर्ट रामोस से तीसरी भिड़ंत थी। इस मुकाबले से पहले दोनों के बीच जीत-हार का 1-1 का रिकॉर्ड था। नागल इस प्रतिद्वंद्वी से 2021 में ब्यूनस आयर्स के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। क्वार्टर फाइनल तक के सफर में सुमित ने डेनियल मसूर और विताली साचको को हराया था।