Sports

Australian Open Novak Djokovic Andrey Rublev And Jannik Sinner Started With Wins In Ao Open 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

Australian Open Novak Djokovic Andrey Rublev and Jannik Sinner started with wins in ao open 2024

नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दस बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पहले दौर में क्रोएशिया के क्वालिफायर डिनो प्रिज्मिक के खिलाफ चार सेटों में 6-2, 6-7, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। क्रोएशिया के 18 वर्षीय क्वालिफायर डिनो ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता को आसानी से नहीं जीतने दिया। मुकाबला घंटे एक मिनट चला दुनिया के नंबर एक जोकोविच का मुकाबला जो उनके करियर में पहले दौर का सबसे लंबा मैच रहा।

इस बीच फ्रेंच ओपन में आंद्रे रूबलेव को शिकस्त का स्वाद चखाने वाले थियागो सेबोथ वाइल्ड ने पहले दौर में रविवार को यहां एक बार फिर उनके खिलाफ उलटफेर करने के करीब पहुंच गए थे लेकिन रूस के अनुभवी खिलाड़ी ने पांच सेट तक चले मुकाबले में आखिरी नौ में आठ अंक भुना कर मैच जीता। पांचवें सेट के 12वें गेम में चार मैच प्वाइंट गंवाने के बाद रुबलेव टाईब्रेकर में 5-2 से पीछे हो गए। उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अगले नौ में से आठ अंक जीतकर 7-5, 6-4, 3-6, 4-6, 7-6 से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद वह जमीन पर लेट गए और फिर खड़े होकर ब्राजील के प्रतिद्वंद्वी को गले लगाया। सेबोथ वाइल्ड के लिए यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ का पहला मैच था। रूबलेव ने कहा कि उनके दिमाग में फ्रेंच ओपन की हार की यादें ताजा हो गई।

यानिक सिनर ने बोटिक को हराया

इटली के यानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मौजूदा सत्र के पहले मैच में विश्व रैंकिंग में 59वें पायदान पर काबिज बोटिक वान डे जैंडस्चुल्प पर 6-4, 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। नवंबर में नोवाक जोकोविच को दो बार हराकर इटली को डेविस कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले सिनर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के शुरुआती मैच को जीतने के लिए लगभग ढाई घंटे का समय लिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन का आयोजन इस साल 14 की जगह 15 दिनों तक होगा और यह पहली बार है जब इसका आगाज रविवार से हो रहा है। इटली के एक अन्य खिलाड़ी माटेओ अर्नाल्डी ने पहले दौर के मैच में एडम वाल्टन को 7-6 , 6-2, 6-4 से हराया। अर्जेंटीना के 22वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरुंडोलो ने मौजूदा सत्र में पांच सेट तक चले पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्वीनी को 3-6, 6-3, 6-4, 2-6, 6-2 से हराया। साल 2018 में उपविजेता रहे मारिन सिलिच को हंगरी के फैबियन मारोज्सन ने 6-1, 2-6, 6-2, 7-5 से मात दी।

अनिसिमोवा और मारिया सकारी की जीत से शुरुआत

महिला वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी ने जापान की नाओ हिबिनो को 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। पिछले साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद ग्रैंड स्लैम में यह उनकी पहली जीत है। अमेरिका की 22 साल की अमांडा अनिसिमोवा ने कॅरिअर ब्रेक के बाद वापसी पर शानदार खेल जारी रखते हुए 13वीं वरीयता प्राप्त ल्यूडमिला सैमसोनोवा पर 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। मई के बाद वह पिछले हफ्ते ऑकलैंड में टेनिस कोर्ट पर उतरी हैं, जहां वह दूसरे दौर में हार गईं थी। 

लेयला फर्नांडीज और ब्रेंडा फ्रुहविर्टोवा भी जीतीं

अमेरिकी ओपन 2021 की उपविजेता लेयला फर्नांडीज 17 वर्षीय सारा बेजलेक को 7-6, 6-2 हराकर दूसरे दौर में पहुंचीं। नौवीं वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजिसिकोवा से पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए माई होंटामा को 2-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। सोलह साल की ब्रेंडा फ्रुहविर्टोवा ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम मैच को जीतने में सफल रही। चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी ने रोमानिया की अन्ना बोगदान को 2-6, 6-4, 6-3 से हराया। विश्व रैंकिंग में 28वें स्थान पर काबिज लेसिया सुरेंको ने लूसिया ब्रोंज़ेटी पर 3-6, 7-5, 6-3 जीत दर्ज की जबकि रूस की क्वालिफायर मारिया टिमोफीवा ने फ्रांस की अनुभवी एलिज कॉर्नेट को 6-2, 6-4 से हराया। कॉर्नेट लगातार 68वें ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में भाग ले रही थीं, जो महिला टेनिस का रिकॉर्ड है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button