Australian Open: Men’s Singles Final Between Medvedev And Sinner, Know Why Comparison With Federer – Amar Ujala Hindi News Live
सिनर और मेदवेदेव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इटली के यानिक सिनर और रूस के डेनिएल मेदवेदेव के बीच रविवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल वर्ग का फाइनल खेला जाएगा। सिनर ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में 10 बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-1, 6-2, 6-7, 6-3 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मेदवेदेव ने अन्य सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-5, 6-3, 6-7, 6-7, 3-6 से हराया। मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार उपविजेता रह चुके हैं।
मेदवेदेव 2021 में यूएस ओपन जीत चुके हैं और छठी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। दूसरी ओर 17वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम में हिस्सा ले रहे सिनर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के एकल फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। उनकी तुलना फेडरर से की जा रही है जो अपने पहले 16 ग्रैंडस्लैम में कभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे और फिर विंबलडन में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था।