Australian Open 2024: Sumit Nagal One Win Away From Making It To The Main Draw, Important Clash With Molkon – Amar Ujala Hindi News Live
सुमित नागल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने बृहस्पतिवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन ओपन के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में प्रवेश किया जिससे वह इस ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्राॅ में पहुंचने से केवल एक जीत दूर हैं।
नागल ने दूसरे क्वालिफाइंग मैच में ऑस्ट्रेलिया के वाइल्डकार्ड खिलाड़ी एडवर्ड विंटर को एक घंटे चार मिनट में 6-3, 6-2 से पराजित किया। अब सत्र के शुरुआती ग्रैंडस्लैम में जगह बनाने के लिए 26 साल के भारतीय खिलाड़ी का सामना शुक्रवार को फाइनल राउंड में स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकोन से होगा।
एकल विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज नागल अगर शुक्रवार को जीत जाते हैं तो वह 2021 के बाद पहली बार और कुल चौथी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्राॅ में प्रवेश कर लेंगे। वह 2019 और 2020 में अमेरिकी ओपन तथा 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्राॅ में पहुंचे थे।