Australian Open 2024 Grand Slam Tournament Begins, Novak Djokovic Will Face Prizmic; Preview – Amar Ujala Hindi News Live
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच की योजना हर साल की तरह 2024 की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ करने की है। उनका कहना है कि उनकी कलाई की चोट अब पूरी तरह ठीक है। साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन का रविवार से आगाज हो चुके है। जोकोविच रविवार को अपने अभियान का आगाज क्वालिफायर खिलाड़ी क्रोएशिया के डिनो प्रिज्मिक के खिलाफ करेंगे।
वह लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे। जोकोविच कुल 24 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपने नाम कर चुके हैं। पिछले हफ्ते यूनाईटेड कप में सर्बिया की ओर से खेलते हुए जोकोविच को कलाई में चोट लग गई थी जिससे क्वार्टर फाइनल में उन्हें दो बार उपचार की जरूरत पड़ी थी और फिर वह ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर से हार गए थे।
जोकोविच को युवाओं से मिलेगी टक्कर
जोकोविच ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीतने की आदत बना ली है। मेलबर्न पार्क में उनकी जीत की लय 28 मैच की है जिसमें उन्होंने 10 पुरुष एकल ट्रॉफियां जीती हैं जिनका उनके रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम में अहम योगदान रहा है। जोकोविच को जैनिक सिनर, पिछले साल के उप-विजेता स्टेफानोस सितसिपास, एलेक्जेंडर ज्वेरेव, टेलर फ्रिटज जैसे युवा खिलाड़ियों से टक्कर मिलेगी। स्पेन के कार्लोस अल्कारेज उनकी खिताब की राह में आ सकते हैं। दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबले होते हैं। वहीं, दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
सबालेंका का सामना सिडेल से
महिला वर्ग में मौजूदा विजेता आर्यना सबालेंका पहले दौर में एला सिडेल से भिड़ेंगी। उनके अलावा जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका अपनी बेटी के लिए ग्रैंडस्लैम जीतना चाहती हैं। वहीं, युवा अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ भी खिताब जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।
बुबलिक से होगी हरियाणा के नागल की भिड़ंत
भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल की ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने पहले दौर के मुकाबले में अलेक्जेंडर बुबलिक से भिड़ंत होगी। हरियाणा के नागल मंगलवार को अपना पहले दौर का मुकाबला खेलेंगे। वह दूसरी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।