Sports
Australia Open:विश्व चैंपियनशिप से पहले सिंधू के पास फॉर्म वापसी का अंतिम मौका, पहले दौर में अष्मिता से मैच – Australia Open: Pv Sindhu Chance To Return In Form Before World Championship, First Round Match With Ashmita
पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और श्रीकांत किदांबी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन के जरिये अपने खराब फॉर्म को अलविदा कहना चाहेंगे। सुपर 500 टूर्नामेंट के तौर पर अपग्रेड किए गए इस टूर्नामेंट के जरिये सिंधू और श्रीकांत के पास अपना खोया फॉर्म फिर हासिल करने का यह आखिरी मौका है। विश्व चैंपियनशिप डेनमार्क के कोपेनहेगन में खेली जाएगी। सिंधू ने इस साल एक भी खिताब नहीं जीता है।