Top News

Aurangabad:हज हाउस का उद्घाटन करें महाराष्ट्र के सीएम, Aimim नेता ने आखिर क्यों रखी ये मांग, जानें – Aimim Leader Jaleel Wants Maharasthra Cm To Inaugurate Haj House In Aurangabad

AIMIM leader Jaleel wants Maharasthra CM to inaugurate Haj house in Aurangabad

एआईएमआईएम नेता ने रखी मांग।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील ने मांग की है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे औरंगाबाद में नवनिर्मित हज हाउस का उद्घाटन करें। जलील ने बुधवार को औरंगाबाद डिविजनल कमिश्नर सुनील केंद्रेकर से मुलाकात कर अपनी मांग रखी।

औरंगाबाद से लोकसभा सदस्य ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को हज हाउस का उद्घाटन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास हज हाउस के पास अमखास मैदान पर एक स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है और हम चाहते हैं कि हज हाउस के उद्घाटन के दौरान सीएम इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दें। अगर वो उद्घाटन करने आए तो हम लोग उनके सामने ये मांग रख सकते हैं। इसलिए सीएम को ही उद्घाटन करना चाहिए।

जलील ने कहा कि हज हाउस के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध करने के लिए राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार से भी बात की है। वहीं, एआईएमआईएम नेता ने कहा कि औरंगाबाद में जालना रोड पर 400 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने और इसे जल्द से जल्द चालू करने के बारे में संभागीय आयुक्त से भी चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button