Atiq Murder:चार बेटों और पत्नी के लिए कितनी दौलत छोड़ गया अतीक अहमद? बेनामी संपत्ति का आंकड़ा चौंकाने वाला – Atiq Murder: How Much Wealth Did Atiq Ahmed Leave For Four Sons And Wife? Benami Property Figure Shocking
अतीक अहमद (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है। अतीक के पांच बेटों में एक असद का भी एनकाउंटर हो चुका है। वहीं, अतीक के दो बेटे जेल में बंद हैं तो दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी है। शाइस्ता अभी फरार चल रही है।
इस बीच, हमने अतीक अहमद की संपत्ति का ब्योरा खंगाला। कानूनी तौर पर उसके पास कितनी संपत्ति है? अभी तक अतीक की कई बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है। ऐसे में ये भी जानने की कोशिश की है कि उसके पास कितनी बेनामी संपत्ति है? आइए जानते हैं…