Atiq Ahmed:फरार गुड्डू मुस्लिम की तलाश में ओडिशा पहुंची यूपी पुलिस, एक व्यक्ति से की पूछताछ – Atiq Ahmed, Up Police Visited Odisha In Guddu Muslim Link
गुड्डू मुस्लिम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ की एक टीम ने हाल ही में ओडिशा का दौरा किया था। यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ओडिशा में मिली थी। ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि यूपी पुलिस ने ओडिशा का दौरा किया था।
ओडिशा के डीजीपी सुनील के बंसल ने पुष्टि करते हुए कहा कि यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने शार्प शूटर गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर के राज्य में एक व्यक्ति से मिलने और कथित तौर पर बरगढ़ जिले में कुछ दिनों तक रहने के सिलसिले में पश्चिमी ओडिशा के बारगढ़ जिले का दौरा किया।
एडीजी (कानून व्यवस्था) सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने मीडिया से कहा कि यूपी एसटीएफ ने यहां एक व्यक्ति से पूछताछ की और ओडिशा पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार सहायता प्रदान की। टीम ने हमें जांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि यूपी पुलिस ने ओडिशा से किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।