Sports

Athletics Competition:मेरठ की पारुल ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता स्वर्ण, 9.41 मिनट में पूरी की रेस – Athletics Competition: Parul Of Meerut Won Gold In 3000 Meters Steeplechase, Completed The Race In 9.41 Minute

Athletics Competition: Parul of Meerut won gold in 3000 meters steeplechase, completed the race in 9.41 minute

पारुल चौधरी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मेरठ की पारुल चौधरी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता ट्रैक नाइट एनवाईसी में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 28 साल की पारुल का इस सत्र में यह पहला खिताब है।

वह अमेरिका में अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने नौ मिनट 41.88 सेकंड का समय निकाला जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नौ मिनट 38.09 से तीन सेकंड ज्यादा था। उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के दौरान हासिल किया था। चौधरी ने इस महीने लास एंजिलिस में साउंड रनिंग ट्रैक महोत्सव में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

अन्य भारतीय महिला एथलीट लिली दास ने शुक्रवार को विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर प्रतियोगिता में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में चार मिनट 15.23 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button