Athletics:तेजस्विन शंकर ने जीती डेकॉथलान, ज्योति के नाम 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण – Athletics Tejaswin Shankar Won The Decathlon Jyoti Won 100 Meter Hurdles Gold
तेजस्विन शंकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अपने करियर की केवल तीसरी डेकॉथलान में हिस्सा ले रहे दिल्ली के तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि एशियाई खेलों के क्वालिफाइंग मार्क को भी पार कर लिया। चौबीस वर्षीय एथलीट ने दस स्पर्धाओं के डेकॉथलान में 7576 अंक हासिल किए और 7500 के क्वालिफाइंग मार्क से बेहतर करने में सफल रहे।
महिलाओं की सात स्पर्धाओं की हेपटाथलान में मध्य प्रदेश की स्वप्ना बर्मन ने भी 5918 अंक के साथ स्वर्ण जीतने के साथ क्वालिफाइंग मार्क (5654) भी हासिल किया। सौ मीटर में स्वर्ण जीतने वालीं आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी ने 12.92 सेकंड के साथ 100 मीटर बाधा दौड़ का खिताब भी जीत लिया। क्वालिफाइंग मार्क (13.63) भी पार कर लिया। इस बीच कर्नाटक के तिहरी कूद एथलीट अखिलेश की जंप लेते समय पांव की हड्डी टूट गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।