Assam Floods:बाढ़ से बिगड़ी असम की स्थिति, 19 जिले प्रभावित; इस जगह 2.67 लाख लोगों पर मंडरा रहा खतरा – Assam’s Situation Worsens Due To Floods, 19 Districts Affected; 2.67 Lakh People Are In Danger At This Place
Flood in Assam
– फोटो : Social Media
विस्तार
असम में बाढ़ की वजह से अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से बाहर निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। अबतक 19 जिलों के 4.89 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। पिछले 24 घंटों में नलबाड़ी जिले में एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
बाढ़ से प्रभावित बजाली जिले के एक निवासी ने राज्य के हालात पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘लगातार बारिश हो रही है और हमारे पास उचित आश्रय नहीं है। इस दौरान हमें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खाने और पीने के पानी की किल्लत होने लगी है। बाजार जाकर सामान खरीदने के लिए भी कोई साधन नहीं है।’
खतरे के स्तर से ऊपर बह रही ब्रह्मपुत्र नदी
मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिक बारिश और तूफान की चेतावनी दी है। केंद्रीय जल आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी अपने खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है। कामरूप और नलबाड़ी जिलों में बहने वाली पुथिमारी और पगलाडिया नदियां अपने लाल निशान को पार कर चुकी है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी भी दी गई।