Assam:महिला नेता ने श्रीनिवास बीवी के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकाय, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस – Assam Youth Cong Chief Files Police Complaint Against National Head Show-caused By Party
अंगकिता दत्ता, श्रीनिवास बीवी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
असम युवा कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता दत्ता ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के खिलाफ उत्पीड़न और हाथापाई का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी की राज्य इकाई ने मंगलवार को उनके उस ट्वीट के लिए श्रीनिवास बीवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने उन पर लिंग के आधार पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया ।
दत्ता ने यहां दिसपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि श्रीनिवास पिछले छह महीने से महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके, अपशब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि फरवरी में रायपुर में पार्टी के महाधिवेशन के दौरान आरोपी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी और उनका राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘मुझे आज तक यह भी याद है कि उन्होंने ‘अरे लड़की, तुम क्या लिखती रहती हो’ शब्दों का इस्तेमाल किया था और यह भी पूछा था कि मैं कौन से मादक पेय पीती हूं।