Sports

Assam:नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में साई कोच पर केस, चुपचाप की गई थी समिति से शिकायत – Case Against Sai Coach For Sexual Exploitation Of Minor Girls

case against sai coach for sexual exploitation of minor girls

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

असम के सोललगांव में साई प्रशिक्षण केंद्र के एथलीटों ने प्रभारी और तैराकी कोच मृणाल बासुमतारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता एथलीटों में ज्यादातर नाबालिग लड़कियां हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए बृहस्पतिवार को पलटन बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

साई यौन उत्पीड़न के मामलों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। इसी का पालन करते हुए मामला दर्ज कराया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे एथलीटों को न्याय मिले। 

गुवाहाटी में चयन ट्रायल के दौरान साई, प्रशिक्षण केंद्र सोललगांव के कुछ एथलीटों और उनके कोच की ओर से मामला प्रकाश में लाया गया था। मामले को नोडल खेल निकाय के क्षेत्रीय केंद्र की आंतरिक समिति को भेजा गया था और इसकी जांच शुरू हो चुकी है। साई, गुवाहाटी के सूत्रों ने कहा कि मामले की अत्यधिक संवेदनशील प्रकृति के कारण सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button