Assam:गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज गुवाहाटी पहुंचेंगे, कार्यक्रमों में होंगे शामिल – Assam: Home Minister Amit Shah Will Reach Guwahati Today On A Two-day Tour
Amit Shah
– फोटो : ANI (File Photo)
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर असम आ रहे हैं। वे आज शाम को गुवाहाटी पहुंचे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच, गुवाहाटी में धारा 144 लागू कर दी गई है।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री 24 मई की शाम को आएंगे। 25 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुवाहाटी में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां असम सरकार विभिन्न सरकारी विभागों के नए भर्ती उम्मीदवारों को लगभग 45,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, गुवाहाटी में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखेंगे। इस बीच, गुवाहाटी में धारा 144 लागू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को देखते हुए यह लागू की गई है।