Assam:कछार में 40 करोड़ से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार – A Joint Team Of Stf And Cachar District Police Seized Heroin
एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
– फोटो : एएनआई
विस्तार
सोमवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कछार जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 40-50 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया।
सिलचर इलाके की घटना
एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी की कुछ लोग नशीले पदार्थ की तस्करी करने के मौके में हैं। ऐसे में एसटीएफ और कछार जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक अभियान चलाया। उन्होंने कछार जिले के सिलचर इलाके में एक चार पहिया वाहन को रोका।
एक लाख टैबलेट जब्त
टीम ने वाहन रोकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग घबरा गए। बाद में पुलिस ने वाहन रोककर तलाशी ली। इस दौरान वाहन से 2.5 किलोग्राम हेरोइन और एक लाख टैबलेट जब्त किए गए। एसटीएफ और कछार जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।