Top News
Assam:असम में मृत्यु भोज में विषाक्त भोजन से 40 लोग बीमार, कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे हुए थे शामिल – Many People Fall Ill After Food Poisoning At Death Feast In Assam
विषाक्त भोजन से लोग बीमार
– फोटो : ANI
विस्तार
असम के गोलपारा जिला अंतर्गत मरियमपुर इलाके में बुधवार को मृत्यु भोज कार्यक्रम में विषाक्त भोजन खाने से 40 लोग बीमार हो गए। कार्यक्रम में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए थे। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों को तुरंत रंगजुली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने कहा कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है।