Top News

Assam:असम में बाढ़ से 10 जिलों के 31 हजार लोग प्रभावित, मौसम विभाग के ‘रेड अलर्ट’ ने बढ़ाई चिंता – Assam Flood Update 10 Districts Thousand People Effected Heavy Rain Red Alert Issue

assam flood update 10 districts thousand people effected heavy rain red alert issue

असम में बाढ़ से हाहाकार
– फोटो : पीटीआई

विस्तार

असम में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं। राज्य के 10 जिलों के 31 हजार लोग प्राकृतिक आपदा झेल रहे हैं। अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया है। बता दें कि मौसम विभाग ने असम में अगले पांच दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। असम में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, ऐसे में भारी बारिश के अलर्ट ने चिंता को और बढ़ा दिया है। 

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग के गुवाहाटी सेंटर ने विशेष बुलेटिन के जरिए मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश होगी। वहीं अगले दो दिन ओरेंज अलर्ट और एक दिन येलो अलर्ट जारी किया है। असम आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने बताया है कि राज्य के चिरांग, दरंग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुड़ी जिलों में 30,700 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- Weather Update: मानसून के आगे बढ़ने के साथ ही शुरू हुआ बारिश का दौर, जानिए आपके राज्य में कब होगी बारिश





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button