Entertainment

#ask Srk:एटली के साथ आज ‘जवान’ देखेंगे शाहरुख, बातों-बातों में किंग खान ने कर दिया बड़ा खुलासा! – Shah Rukh Khan Told User In Ask Srk Session He Will Saw Jawan With Atlee Tonight

दरअसल, जब एक शख्स ने ट्विटर पर किंग खान से उनके शाम के प्लान के बारे में पूछा तो इसका जवाब उन्होंने अलग तरीके से दिया। यूजर ने पूछा, ”हैलो शाहरुख खान सर, आज शाम का आपका क्या प्लान है? ट्वीट का जवाब देते हुए बादशाह खान ने लिखा, ”मैं सोच रहा था कि एटली के साथ जवान देखूं।” हालांकि, उन्होंने यह बात फैन से मजाक में कही या सच में यह तो किंग खान ही बता सकते हैं।

SSMB29: महेश बाबू-राजामौली की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट, जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस

अब यह फिल्म सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस पैन इंडिया फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। इसके अलावा संजय दत्त भी इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इसके बाद वह राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी हैं। इसे इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। यह पहला मौका है जब राजू हिरानी और शाहरुख एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

Park Soo Ryun: सीढ़ियों से गिरने के बाद कोरियाई अभिनेत्री की गई जान, परिवार ने दान किए अंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button