Sports

Asian Shooting Championship: Vijayveer Gets Olympic Quota With Silver, Sift Kaur Samra And Aashi Also Get Meda – Amar Ujala Hindi News Live

Asian Shooting Championship: Vijayveer gets Olympic quota with silver, Sift Kaur Samra and Aashi also get meda

विजयवीर सिद्धू
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय शूटरों के शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी है। चंडीगढ़ के विजयवीर सिद्धू ने शनिवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक के साथ देश को 17वां ओलंपिक कोटा दिलाया। यह पहली बार है जब भारतीय शूटरों ने 25 मीटर में दांव पर लगे सभी चार ओलंपिक कोटा को हासिल किया है। पेरिस ओलंपिक में भारत के रिकॉर्ड 17 शूटरों का खेलना तय हो गया है।

577 के स्कोर के साथ फाइनल में पहुंचे विजयवीर

विजयवीर ने शनिवार को क्वालिफाइंग दौर के दूसरे दिन 289 का स्कोर किया। कुल 577 के स्कोर के साथ वह क्वालिफाइंग में चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में पहुंचे छह में चार शूटर कोटा जीतने के योग्य थे। विजयवीर ने फाइनल में 28 निशाने लगाकर रजत जीतते हुए कोटा भी हासिल किया। कजाखस्तान के निकिता चिरयूकिन ने 32 निशानों के साथ स्वर्ण पदक जीता। विजयवीर ने कहा कि वह खुश है, रेंज दिल्ली की कर्णी सिंह रेंज की तरह है। हालांकि वह अपने क्वालिफाइंग दौर के स्कोर से खुुश नहीं हैं, लेकिन वह कमियों पर काम करेंगे। वह यह पदक अपने माता-पिता और परिवार, प्रशिक्षकों को समर्पित करते हैं।

आशी और अंजुम के बीच पदक के लिए हुई कड़ी टक्कर

विजयवीर से पहले अनीश ने रैपिड फायर में देश को कोटा दिला चुके हैं। विजयवीर का कोटा पदक जीतने से पहले ही तय हो गया था। भारत अब तक इस चैंपियनशिप में 12 स्वर्ण, 10 रजत और आठ कांस्य पदक जीत चुका है। 50 मीटर थ्री पोजीशन में आशी चौकसी 588 केस्कोर कर क्वालिफाइंग दौर में चौथे स्थान पर रहीं। सिफ्त कौर और अंजुम मौद्गिल दोनों ने 586 का स्कोर किया और छठे, सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में 41वें शॉट में आशी ने अंजुम से तीसरा स्थान छीना। कोरिया की ली युन सियो ने स्वर्ण जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button