Asian Shooting Championship:सरबजोत को 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया – Asian Shooting Championship: Sarabjot Gets Medal In 10 Meter Air Pistol, Also Gets Olympic Quota
सरबजोत
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सरबजोत सिंह ने मंगलवार को कोरिया के चांगवोन में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता और भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान पक्का कर लिया। सरबजोत ने फाइनल में 221.1 का स्कोर किया। वह चीन के झांग यिफान (स्वर्ण, 243.7) और लियू जिनयाओ (242.1) के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए भारत के लिए निशानेबाजी में आठवां ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे। यह पिस्टल स्पर्धा में देश का पहला ओलंपिक (2024) कोटा है।
भारतीय निशानेबाज ने इससे पहले 581 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। चीन ने इस स्पर्धा में पहले ही अपने दोनों कोटा स्थान सुनिश्चित कर लिए हैं जबकि फाइनल में पहुंचने वाले कोरिया के दो निशानेबाजों में से एक ही कोटा हासिल करने का पात्र था। सरबजोत ने शुरुआती पांच निशानों के बाद बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद चीन के दोनों खिलाड़ी उन्हें पीछे छोड़ने में सफल रहे। कोई भी देश अधिकतम हर स्पर्धा में अधिकतम दो ओलंपिक कोटा अर्जित कर सकता है। अन्य भारतीय वरुण तोमर (578), कुणाल राणा (577) क्रमश: 16 और 17वें स्थान पर रहे। शिवा नरवाल (576) बीसवें और सौरभ चौधरी (569) 35वें स्थान पर रहे।
रिदम-ईशा नहीं बना पाई शीर्ष-8 में जगह
महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलने वाली भारतीयों सहित पांच निशानेबाजों में से कोई भी शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सकीं। रिदम सांगवान (577), ईशा सिंह (576), सुरभि राव (575) क्रमश: 11वें, 13वें और 15वें स्थान पर रहे जबकि रुचिता विनेरकर (571) 22वें और पलक (570) 25वें स्थान पर रहीं। पुरुष एयर पिस्टल में अन्य भारतीयों में वरुण तोमर (578) और कुणाल राणा (577) क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर रहे जबकि शिवा (576) 20वें और सौरभ चौधरी (569) 35वें स्थान पर रहे।