Asian Shooting Championship:अनीश ने कांस्य पर साधा निशाना, शूटिंग में देश को 12वां ओलंपिक कोटा दिलाया – Asian Shooting Championship: Anish Wins For Bronze, Gives Country 12th Olympic Quota In Shooting
तिरंगे के साथ अनीश
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
करनाल के निशानेबाज अनीश भानवाल ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक का कोटा भी देश को दिलाया। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल में अनीश ने 28 हिट्स लगाईं। उन्हें जापान के दाई योशिओका से शूटआउट में हारकर कांस्य पदक मिला। योशिओका को रजत और कोरिया के ली गुनह्योक को 34 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक मिला। भारतीय निशानेबाज अब तक 12 पेरिस ओलंपिक के कोटा जीत चुके हैं।
क्वालिफाइंग दौर में अनीश ने 588 का स्कोर किया और वह यहां शीर्ष पर रहने वाले चीन के वांग जिनजी से सिर्फ एक अंक पीछे थे। विजयवीर सिद्धू (581) दसवें और आदर्श सिंह (570) 25वें स्थान पर रहे। ट्रैप में जोरावर सिंह संधू (119), काइनन चेनाई (111) और पृथ्वीराज टोंडाईमान (111) ने 341 का कुल स्कोर कर टीम रजत पदक जीता। जोरावर व्यक्तिगत मुकाबलों में छठे स्थान पर रहे।