Sports

Asian Kabaddi Championship:भारतीय कबड्डी टीम आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनी, फाइनल में ईरान को दी शिकस्त – Indian Kabaddi Team Became Asian Champion For The Eighth Time Defeated Iran In The Final

Indian Kabaddi team became Asian champion for the eighth time defeated Iran in the final

भारतीय कबड्डी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आठवीं बार एशियाई चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है। भारत ने शुक्रवार (30 जून) को कोरिया के बुसान में खेले गए फाइनल मुकाबले में ईरान को 42-32 के बड़े अंतर से हरा दिया। इस टूर्नामेंट के नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब है।

शुरुआती पांच मिनट में ईरान के खिलाफ भारतीय टीम की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन 10वें मिनट में सबकुछ बदल गया। ईरान की टीम ऑल आउट हो गई। भारतीय डिफेंस द्वारा कुछ टैकल पॉइंट हासिल करने के बाद पवन सहरावत और असलम इनामदार ने सफल रेड करके ईरान पर दबाव बना दिया।

भारत ने ईरान को दो बार ऑलआउट किया

भारतीय टीम ने एक बार गति पकड़ने के बाद जबरदस्त ऑल-अराउंड खेल दिखाया। मौजूदा चैंपियन भारत के खिलाफ ईरान को कुछ आसान बोनस अंक मिले, लेकिन 19वें मिनट में भारत ने ईरान को दूसरी ऑलआउट कर दिया। हाफ टाइम में भारत 23-11 से आगे रहा। इसके बाद ईरान के कप्तान मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह ने 29वें मिनट में दो पॉइंट रेड और एक सुपर रेड के साथ भारत को पहली बार ऑलआउट किया।

आखिरी मिनटों में भारत ने किया बेहतर प्रदर्शन

जब मैच में दो बाकी था तो ईरान की टीम सिर्फ सात अंक पीछे थी। भारत 38-31 से आगे थे। खेल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन भारतीय टीम ने दबाव मे बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच को 42-32 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले दिन में भारत ने टूर्नामेंट के लीग चरण को हॉन्ग कॉन्ग को 64-20 से हराया था। वह लीग राउंड में एक भी मैच नहीं हारा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button