Asian Games:72 साल में भारत का सबसे सफल एशियाड, रिकॉर्ड स्वर्ण जीतने से लेकर शूटिंग-एथलेटिक्स में रचा इतिहास – From Winning 100 Medals To Making History In Shooting-athletics, India Most Successful Asian Games In 72 Years
95 पदक अब तक भारत ने जीते हैं और शनिवार को सात और पदक तय हैं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने इतिहास रच दिया है। ‘इस बार 100 पार’ का लक्ष्य लेकर उतरे भारतीय दल ने 100 से ज्यादा पदक पक्के कर लिए हैं। भारत के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी कि आजादी के 75वें वर्ष के अमृतकाल में देश 19वें एशियाई खेलों में पदकों का शतक पूरा करने जा रहा है। स्पर्धाओं के 13वें दिन भारत ने हॉकी के स्वर्ण सहित नौ पदक जीतकर पदकों की संख्या 95 तक पहुंचा दी है। सौ पदकों का पार होना इसलिए तय है क्योंकि कई स्पर्धाओं में हम फाइनल में हैं, बस मेडल का रंग तय होना है।