Sports

Asian Games:4×400 मीटर रिले में पांचवें स्थान पर थे, फिर अगले तीन धावकों ने पलटी बाजी, 61 साल बाद दिलाया सोना – Asian Games 2023: Anas, Amoj, Ajmal, Rajesh 4*400 Meter Relay Indian Team Wins Gold This Sports After 61 Years

Asian Games 2023: Anas, Amoj, Ajmal, Rajesh 4*400 meter relay Indian Team wins gold this sports after 61 years

भारत ने पुरुषों के 4 गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण जीता
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय एथलीट्स का जलवा जारी है। शूटिंग के बाद एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है। 11वें दिन तक ट्रैक एंड फील्ड में भारत 29 पदक जीत चुका है और कुल पदकों की संख्या 81 हो गई है। इस बार भारतीय एथलीट्स 100+ पदक का लक्ष्य लेकर उतरे हैं और उसके करीब भी पहुंच गए हैं। यह किसी एक एशियाई खेलों में भारत के सबसे ज्यादा पदक भी हैं। 11वें दिन पुरुषों के चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक मिला। मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोड़ी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने कमाल कर दिया और चार गुणा 400 मीटर रिले में भारत को 61 साल बाद स्वर्ण दिलाया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button