Sports

Asian Games:17 साल की पलक गुलिया बनीं गोल्डन गर्ल, चार साल पहले ही शूटिंग चुनी, ओलंपिक पदक जीतना है सपना – Asian Games 2023: 17 Year Old Palak Gulia Wins Gold, Started Shooting 4 Years Ago, Dream To Win Olympic Medal

Asian Games 2023: 17 year old Palak Gulia wins gold, started shooting 4 years ago, dream to win Olympic medal

पलक गुलिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में हरियाणा के झज्जर की पलक गुलिया ने इतिहास रच दिया। 17 साल की इस निशानेबाज ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पलक की जीत से उनके गांव के साथ साथ पूरे देश में खुशी का माहौल है। उनके घर पर परिजनों ने मिठाइयां बांटीं और पटाखे जलाकर खुशियां मनाईं।

टीम स्पर्धा में ईशा-दिव्या के साथ मिलकर जीता रजत

पलक ने न सिर्फ व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता, बल्कि 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में ईशा (579), पलक (577) और टीएस दिव्या (575) ने कुल 1731 का स्कोर कर रजत जीता। चीन ने 1736 के साथ स्वर्ण जीता। इसी के साथ ईशा और पलक ने व्यक्तिगत मुकाबलों के लिए क्वालिफाई किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button