Sports

Asian Games Visa Row:अनुराग ठाकुर बोले- भेदभावपूर्ण रवैया ओलंपिक चार्टर के खिलाफ, मैं खिलाड़ियों के साथ – Asian Games Visa Row: Discriminatory Approach Is Against Olympic Charter, Says Union Minister

Asian Games Visa row: Discriminatory approach is against Olympic Charter, says Union Minister

अनुराग ठाकुर ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के तीन भारतीय एथलीटों को वीजा देने से इनकार करना “भेदभावपूर्ण” है और ओलंपिक चार्टर के खिलाफ है जो भारत को स्वीकार्य नहीं है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामलों के मंत्री ने यहां कहा कि पूर्वोत्तर राज्य भारत का अभिन्न अंग है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हुए अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है।

भारत की महिला खिलाड़ियों न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु को मान्यता देने से इनकार कर दिया गया है, जो कि हांगझोऊ में शनिवार को आधिकारिक तौर पर शुरू हुए एशियाई खेलों के लिए वीजा के रूप में भी काम करता है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “जैसा कि आप देख सकते हैं कि मैं चीन में नहीं हूं, मैं कोयंबटूर में हूं, अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा हूं। और ओलंपिक चार्टर के खिलाफ एक देश का यह भेदभावपूर्ण रवैया बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।”

ठाकुर ने कहा, “बीजिंग का कदम भारत को स्वीकार्य नहीं है और मैंने इन आधारों पर अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है क्योंकि उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को एशियाई खेलों का हिस्सा बनने के अवसर से वंचित कर दिया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button